सिंभावली। सावन माह में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को सिंभावली क्षेत्र में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों की मरम्मत, पेयजल, सफाई और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि: कमिश्नर
कमिश्नर ने अनूपपुर डिबाई से लेकर बुलंदशहर जिले के स्थाना क्षेत्र तक के नहर पटरी वाले कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों के लिए जलभराव रहित मार्ग, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, और भोजन सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने मार्ग से जुड़े गांवों में अंडा, मांस, मछली की बिक्री पर रोक और शराब की दुकानों को ढकने के निर्देश भी दिए।
तेंदुए की दहशत, डीआईजी ने दी समूह में चलने की सलाह
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि बुकलाना और नवादा गांवों के पास जंगल क्षेत्र में चार माह पूर्व तेंदुए ने हमला कर कई लोगों को घायल किया था। वन विभाग द्वारा अब भी पिंजरा लगाया गया है, लेकिन तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है।
इसे देखते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शिवभक्तों को अकेले यात्रा करने से बचने और समूह में ही यात्रा करने की सलाह दी।
डीजे पर सख्ती: नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही
डीआईजी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा में डीजे संचालन शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार ही होना चाहिए।
- डीजे की ऊंचाई 10 फीट,
- चौड़ाई 12 फीट,
- और ध्वनि सीमा 120 डेसीबल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
गाइडलाइन का पालन न करने पर डीजे जब्त कर संचालकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हड़दंग और अफवाह फैलाने वालों पर नजर
डीआईजी ने यह भी चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान हड़दंग या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सकुशल ढंग से संपन्न हो सके।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एडीएम संदीप कुमार सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ वरुण मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।