हापुड़। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान बसों में बेचे जा रहे मैंगो जूस में मिलावट पाए जाने पर करीब 10 लीटर जूस को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
बस स्टैंड पर मिला मिलावटी जूस
बृहस्पतिवार को सहायक आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने तहसील चौपला स्थित बसों में बिक रहे मैंगो जूस का सैंपल लिया। जांच के दौरान जूस में अत्यधिक कृत्रिम रंग और मिलावट की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए जाने पर 10 लीटर जूस नष्ट करा दिया गया, साथ ही संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
मसालों के नमूने भी भेजे गए जांच को
इसके अलावा टीम ने पक्का बाग क्षेत्र में निकुंज ब्रदर्स नामक दुकान से लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च के सैंपल भी एकत्र किए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही तय की जाएगी।
सहायक आयुक्त का बयान
सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि:
“कांवड़ यात्रा के दौरान आमजन और श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निरीक्षण चलाया जा रहा है। मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()