हापुड़। ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए परिवहन निगम ने अयादनगर और मतनौरा मार्ग पर दो नई रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इन बसों को बृहस्पतिवार को सांसद अरुण गोविल, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और एआरएम रणजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
- मतनौरा से चलने वाली बस: यह बस सुबह के समय मुरादपुर, मलकपुर, श्यामपुर, जरौठी और हापुड़ होते हुए गाजियाबाद, मोहन नगर और कौशांबी तक जाएगी।
- अयादनगर से चलने वाली बस: यह बस हापुड़ के रास्ते होते हुए सीधे कौशांबी तक पहुंचेगी।
इससे पूर्व नली हुसैनपुर से कौशांबी और पारपा व फगौता मार्ग पर भी रोडवेज बस सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था को ग्रामीणों के लिए अधिक सुगम बनाया गया है।
आयोजन में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सीडीओ हिमांशु गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भारत शर्मा, लव शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने इस सुविधा की शुरुआत को ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक और सराहनीय पहल बताया।