एक अधिकारी की गाड़ी से ठेला टकराने के बाद सक्रिय हुई नगर पालिका, महिलाओं से हुई नोकझोंक
हापुड़। नगर में लगातार फैल रहे अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को नगर पालिका की टीम ने सख्त कार्रवाई की। गोल मार्केट से लेकर गढ़ रोड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक अधिकारी की गाड़ी ठेले से टकराने की घटना के बाद महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास बने अवैध ढांचे हटाए गए। वहीं, गढ़ रोड पर अभियान के दौरान महिलाओं और पालिका टीम के बीच नोकझोंक की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
गोल मार्केट से शुरू हुआ अभियान
मंगलवार को पालिका की टीम ने सबसे पहले गोल मार्केट में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा और शहीद स्तंभ के आसपास के अतिक्रमण को हटवाया। सोमवार शाम एक अधिकारी की गाड़ी एक ठेले से टकरा गई थी, जिसकी शिकायत के बाद पालिका ने तुरंत एक्शन लिया।
टीम ने दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गढ़ रोड पर भी चली कार्रवाई, महिलाओं ने जताया विरोध
इसके बाद टीम गढ़ रोड फ्लाईओवर के नीचे और आसपास बसे लोगों को हटाने पहुंची। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह के साथ कुछ महिलाओं की नोकझोंक हो गई। वहां रह रहे घुमंतू परिवारों ने दावा किया कि उनका रहना यातायात में कोई बाधा नहीं बनता, इसलिए वे हटने को तैयार नहीं हैं।
पालिका का सख्त रुख
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि,
“कुछ लोग लगातार सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्राथमिकता है।”
निष्कर्ष:
नगर की साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पालिका की यह कार्यवाही सराहनीय है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए बेघर लोगों के पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था की भी जरूरत है, ताकि अतिक्रमण हटाओ अभियान सिर्फ दिखावा न बनकर असरदार साबित हो।