हापुड़। जिले के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को जिला शुल्क निर्धारण समिति की बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फीस स्ट्रक्चर समय पर न जमा करने और अतिरिक्त वसूली का समायोजन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
18 स्कूलों को दिए गए थे 15 दिन, एक अब भी लापरवाह
पिछली बैठक में जिले के 18 स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपनी फीस नियमावली (Structure) को 15 दिन के भीतर संशोधित कर डीआईओएस कार्यालय में जमा करें। शुक्रवार को हुई समीक्षा में पाया गया कि अब भी एक विद्यालय ने नियमानुसार फीस स्ट्रक्चर जमा नहीं किया है। उसे अंतिम चेतावनी के रूप में दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
पीटीए गठन पर भी हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधि शरद कुमार गर्ग ने स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) के गठन पर जोर दिया। इस पर स्कूल प्रतिनिधि नितिन तोमर ने कहा कि जिले के अधिकांश स्कूलों में पहले से ही पीटीए का गठन किया जा चुका है।
पौधरोपण अभियान में भी भागीदारी के निर्देश
डीएम अभिषेक पांडेय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि वे एक पौधरोपण अभियान चलाएं और विद्यालय परिसर व आसपास अधिक से अधिक पौधे लगवाएं। इसके लिए उन्होंने कहा कि शनिवार तक पौधरोपण की योजना की सूची तैयार कर कार्यालय में जमा कराई जाए।
निष्कर्ष:
जिलाधिकारी के सख्त रुख के बाद अब स्कूलों पर अपनी फीस प्रणाली को पारदर्शी और नियमानुसार करने का दबाव बढ़ गया है। प्रशासन की यह कार्यवाही अभिभावकों को राहत देने वाली मानी जा रही है, जो लंबे समय से फीस वसूली को लेकर परेशान थे।