जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरी करने वाले पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह टीम के साथ मेरठ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मध्य गंग नहर के पास संदिग्धों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने संदिग्धों को नहर पटरी के पास घूमते हुए रोक लिया।
और तलाशी में एक आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। वहीं अन्य आरोपियों से सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गढ़ क्षेत्र के गांव अक्खापुर, जनूपुरा और कल्याणपुर में पहुंचकर अलग-अलग समय में रैकी करने के बाद जेवर और नकदी चोरी की थी।
सीओ ने बताया कि आरोपियों के पास से कंठी, चार छोटे सिक्के, चार बड़े सिक्के, 2 जोड़ी बिछुए, एक अगूंठी, दो जोड़ी पाजेब, 4 कंगन, एक तगड़ी समेत अन्य चोरी का माल बरामद हुआ। साथ ही तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ।
सीओ ने बताया कि करीब 03 लाख रुपये का जेवर और 11 हजार की नकदी बरामद होने पर आरोपी खैरुल हसन, वकील, अहसान निवासी असीलपुर किठौर मेरठ और प्यार मोहम्मद सिंभावली और रमजानी लिसाड़ी मेरठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में मुकदमे दर्ज है, पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।