हापुड़। शुक्रवार तड़के हापुड़ में तकनीकी गड़बड़ी के चलते दिल्ली रोड और प्रीत विहार बिजलीघरों की आपूर्ति करीब पांच घंटे तक बाधित रही। हाईटेंशन लाइन के केबिल बॉक्स में आई खराबी के चलते करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को सुबह से बिजली संकट का सामना करना पड़ा। जब आपूर्ति बहाल हुई, तब भी लो वोल्टेज के कारण घरों में लगे पंखे, फ्रिज व अन्य उपकरण सामान्य रूप से नहीं चल सके।
एक ही लाइन पर दो बिजलीघर, बढ़ी समस्या
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार स्थित 220 केवी क्षमता के बिजलीघर से दिल्ली रोड और प्रीत विहार बिजलीघरों को आपूर्ति दी जाती है। हाल ही में हाईब्रिड बिजलीघर में ब्रेकडाउन के कारण दोनों बिजलीघरों को एक ही लाइन से जोड़ा गया था। यही कारण है कि शुक्रवार सुबह चार बजे हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आते ही दोनों बिजलीघरों की आपूर्ति एक साथ बंद हो गई।
फाल्ट जंगल क्षेत्र में, नहीं मिल सका समय पर
फाल्ट की लोकेशन जंगल क्षेत्र में होने के कारण पेट्रोलिंग टीम को गड़बड़ी की जगह ढूंढने में अतिरिक्त समय लगा। इससे आपूर्ति बहाल करने में करीब पांच घंटे का समय लग गया। प्रभावित क्षेत्रों में सुबह से ही पानी और अन्य आवश्यक कार्यों में परेशानी देखने को मिली।
मैनुअल ब्रेकर बना बड़ी बाधा
इन दोनों बिजलीघरों को फिलहाल हाईब्रिड सिस्टम से जोड़ने के बजाय मैनुअल ब्रेकर से जोड़ा गया है। जिससे यदि किसी एक हिस्से में फाल्ट आता है तो पूरे क्षेत्र की सप्लाई बाधित हो जाती है। यह स्थिति गर्मी के दिनों में आम जनता के लिए अत्यंत कष्टकारी बन जाती है।
बिजली विभाग की प्रतिक्रिया
इस मामले में अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने बताया,
“हाईटेंशन लाइन के केबिल बॉक्स में फाल्ट के कारण बिजलीघरों की सप्लाई बाधित रही थी। लाइन की तत्काल पेट्रोलिंग कराई गई और फाल्ट ठीक करने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई है।”