धौलाना (हापुड़)। थाना क्षेत्र की एक युवती ने गाजियाबाद निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप है कि करीब 6-7 महीने पूर्व गोविंदपुरम, गाजियाबाद निवासी एक युवक से उसकी शादी की बातचीत चल रही थी। युवक ने खुद को अभिषेक निवासी गाजियाबाद बताते हुए अपने माता-पिता से भी युवती की मुलाकात कराई थी।
होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक देकर किया दुष्कर्म
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने युवती को अपने परिजनों से मिलवाने के बहाने होटल में बुलाया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही, घटना के दौरान वीडियो व फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई।
जबरन गर्भपात कराने का आरोप
गर्भावस्था की जानकारी मिलने पर आरोपी ने अल्ट्रासाउंड तो कराया, लेकिन रिपोर्ट नहीं दिखाई, और फिर उसे इंजेक्शन देकर जबरन गर्भपात करवा दिया। पीड़िता के अनुसार, यह सब नशे की हालत में किया गया।
शादी से मुकरा, इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़की से सगाई की तस्वीरें डालीं
आरोप है कि कई बार शादी का झांसा देकर बुलाया गया, लेकिन हर बार टालमटोल की गई। अंततः युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर किसी अन्य युवती से सगाई की तस्वीरें अपलोड कर दीं, जिससे आहत होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
जांच जारी, मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी गई पीड़िता
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।