हापुड़। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की संभावना प्रबल होती दिख रही है। इस संबंध में लोकसभा सांसद अरुण गोविल और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपने के बाद रेल मंत्रालय ने मंडल स्तर से रिपोर्ट मांगी थी, जो अब बोर्ड को भेजी जा चुकी है।
अगर स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव स्वीकृत हो जाता है, तो हापुड़ और आसपास के जिलों के यात्रियों को लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण शहरों तक तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक
रेल मंत्रालय द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगले माह से वाराणसी तक विस्तार किया जा रहा है। ऐसे में हापुड़ से पूर्वांचल के धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती है।
स्थानीय स्तर पर मिल रहा समर्थन
रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हापुड़ स्टेशन पर यात्रियों की संख्या, राजस्व और क्षेत्रीय आवश्यकता को देखते हुए मंडल ने ठहराव की सिफारिश की है। अब अंतिम निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा।