हापुड़। बाबूगढ़ स्थित 132 केवी बिजलीघर में तकनीकी फाल्ट के चलते मंगलवार रात को स्वर्ग आश्रम रोड और रामपुर रोड बिजलीघर की आपूर्ति ढाई घंटे तक बाधित रही। इससे दस हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। शिकायत के बावजूद उपभोक्ताओं को समय पर राहत नहीं मिल पाई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब आठ बजे बाबूगढ़ बिजलीघर पर सुरक्षा उपकरण में फाल्ट आने से स्वर्ग आश्रम रोड स्थित त्यागीनगर, भगवानपुरी, इंद्रलोक कॉलोनी, शक्तिनगर, नई पन्नापुरी और रामपुर रोड के आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया। आपूर्ति रात करीब साढ़े दस बजे बहाल हो पाई।
हालांकि समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। पन्नापुरी इलाके में लगे ट्रांसफार्मर में फाल्ट से पूरी रात पांच मोहल्लों की सप्लाई ठप रही। सुबह करीब छह बजे एक बार फिर स्वर्ग आश्रम रोड बिजलीघर की वीसीबी में फाल्ट हुआ, जिससे क्षेत्र की बिजली फिर से चली गई।
शिकायतों पर नहीं हुआ समाधान
स्थानीय निवासी विनोद त्यागी ने बताया कि रातभर अधिकारियों के नंबर नहीं मिले और जब 1912 पर शिकायत की गई तो वहां से भी कोई समाधान नहीं मिल सका।
कुचेसर चौपला पर ट्रांसफारmer फुंका
इसी दौरान कुचेसर रोड स्थित रेलवे रोड पर लगा 250 केवी का ट्रांसफार्मर भी रात करीब दस बजे फुंक गया, जिससे आधा बाजार और सैकड़ों घर अंधेरे में डूबे रहे।
बिजली विभाग का पक्ष
अधिशासी अभियंता अनीष कौशल ने बताया कि “फाल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसे ठीक कर प्रभावित इलाकों में सप्लाई सुचारू करा दी गई है। ट्रांसफार्मर की समस्या से भी राहत दी जा रही है।”