जिले में आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत कार्य तेज़ कर दिया है। दो दिन की बारिश के बाद मंगलवार को मौसम साफ होते ही मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया, जिससे ना केवल कांवड़ियों को बल्कि आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।
चिह्नित सड़कों पर युद्धस्तर पर काम
लोक निर्माण विभाग ने जिले में लगभग 10 प्रमुख सड़कों को चिह्नित किया है, जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू कराया गया है। वहीं, गंगा एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था द्वारा अलग से सड़कों की मरम्मत कराए जाने की भी तैयारी है। इस संबंध में डीएम के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है।
अधिकारियों का निरीक्षण जारी
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह और सहायक अभियंता मुकुल नागपाल ने मंगलवार को मरम्मत स्थलों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता की जांच के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है।
नगर पालिका ने शुरू किया गड्ढामुक्त अभियान
नगर पालिका ने भी फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, चंडी रोड, स्वर्ग आश्रम रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त कराने का कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारी लगातार मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।
अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया:
“कांवड़ मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर मरम्मत की जा रही है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
अन्य विभाग भी जुटे तैयारी में
संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में मरम्मत कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने में जुटे हुए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि 11 जुलाई से पहले सभी जरूरी सड़कों की मरम्मत पूरी कर ली जाए।