नगर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए तहसील चौराहे का सुंदरीकरण और ट्रैफिक बूथ का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर नगर पालिका 24.27 लाख रुपये खर्च करेगी। नगर पालिका ने इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हर दिन तहसील चौराहे और मेरठ रोड तिराहे पर लगने वाले जाम से नागरिक परेशान हैं और यातायात पुलिसकर्मी भी पूरे दिन ट्रैफिक संचालन में जुटे रहते हैं। बारिश, तेज धूप और आंधी के दौरान पुलिसकर्मियों को बिना किसी शेड के खड़े रहना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
नगर क्षेत्र में लंबे समय से ट्रैफिक बूथ निर्माण और सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी। अब नगर पालिका ने इस दिशा में कदम उठाया है।
नगर पालिका ईओ संजय मिश्रा ने बताया कि,
“तहसील चौराहे पर ट्रैफिक बूथ का निर्माण आवश्यक है। इससे यातायात संचालन करने में पुलिसकर्मियों को सहूलियत मिलेगी और नागरिकों को भी राहत मिलेगी।”
इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि चौराहे का स्वरूप भी बेहतर होगा।