जलभराव से मिलेगी राहत, पालिका ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया
हापुड़। नगर में जलनिकासी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने गढ़-दिल्ली रोड और गोल मार्केट क्षेत्र में पुराने नाले की डाट हटाकर पुलिया निर्माण और नए नाले के निर्माण की योजना बनाई है। इस परियोजना पर करीब 41.31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
नगर पालिका द्वारा शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया के तहत दो प्रमुख कार्य कराए जाएंगे:
- गढ़-दिल्ली रोड पर पालिका कार्यालय के सामने पुराने नाले की डाट हटाकर पुलिया और नाला बनाया जाएगा, जिस पर 32.35 लाख रुपये खर्च होंगे।
- वहीं, वार्ड संख्या 29 के गोल मार्केट में दो भाइयों की दुकान के सामने पुलिया निर्माण कार्य के लिए 8.96 लाख रुपये की लागत प्रस्तावित है।
जलभराव से लोग हो रहे थे परेशान
पालिका क्षेत्र में नाले का निर्माण सही तरीके से न होने और डाट लगने के कारण अतरपुरा चौपला और गोल मार्केट में जलभराव की स्थिति बन जाती है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। लंबे समय से लोग इस डाट को हटाकर उचित पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे।
कार्य जल्द शुरू होगा
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि “सात जुलाई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा, ताकि लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके।”