जनपद हापुड़ में पिछले कुछ दिनों से लम्पी का कहर जारी है। रविवार को 17 नए केस मिले हैं। जिले में लम्पी के मामलों की संख्या बढ़कर 503 हो गई है।
बुधवार को कई गांव में अलग अलग 17 पशु में लम्पी के केस मिले हैं। इन पशुओं में लम्पी की बीमारी की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक पशु पालकों के यहां जांच पड़ताल के लिए पहुंचे।
चिकित्सक बीमार पशुओं का इलाज करने में जुटे हैं। हापुड़ जिले में लम्पी के मरीजों की संख्या 503 हो गई है। हालांकि अभी तक 249 पशु रिकवर हो चुके हैं।
जबकि 246 पशु का अभी भी उपचार जारी है। पशु विभाग द्वारा डोर टू डोर वैक्सीन लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। पिछले दिनों में 58700 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं चिकित्सकों द्वारा पशु पालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि 17 पशु मिले हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।