जमीन विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार कर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर जान से मारने की दी धमकी
जनपद हापुड़ के धौलाना में कस्बा धौलाना निवासी दलित निर्माण कर रहे थे, जहा पर पहुंचे दबंग लोगो ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित ने अधिकारियों ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना के बड़ा मौहल्ला निवासी दलित दयानंद पुत्र बुद्धप्रकाश ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी अपनी जमीन में निर्माण कर रहे थे।
तब ही कुछ दबंग लोगो ने जमीन को लेकर विवाद कर अभद्र व्यवहार कर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश मे आया है।
जिसकी शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है कि मेरी संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो छानबीन करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।