जनपद हापुड़ में इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन डीएम मेधा रुपम ने दावा किया कि 27 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू साइन हो चुके हैं।
जनपद हापुड़ में इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों ने टूरिज्म के लिए करीब 45 सौ करोड़ का निवेश तीर्थनगरी में किए जाने के लिए एमओयू पर साइन किए हैं। जिससे तीर्थनगरी में विकास की आस जग गई है। वहां कोई भी उद्यमी तीर्थनगरी वालों के लिए कोई बड़ा अस्पताल भी बनाए। इसके अलावा विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया ने भी मंच से आह्वान किया।
जनपद हापुड़ में पावर लूम बुनकर एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने विद्युत चलित करघों के शासनादेश 2006 के अनुसार फ्लैट रेट की व्यवस्था रखने एवं जुलाई 2020 से अब तक बुनकरों की पासबुक से बकाया बिल जमा कराने की मांग की। प्रधान पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल ने विनीत शारदा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर बीमार कपड़ा उद्योग को बचाने की मांग की।
मंत्री ने स्टॉल का किया निरीक्षण तीन बजे के बाद समिट में मंत्री पहुंचे तो डीएम-सीडीओ फार्म हाउस के बाहर पहुंच गए। मंत्री का ढोल नंगाडे से स्वागत किया गया। इसके बाद समिट में लग रहे स्टॉल का भी निरीक्षण किया। हापुड़ के बर्तन बाजार, पिलखुवा के कपड़े, गढ़ का मूढा उद्योग तथा जैविक उत्पाद के स्टॉल लगे हुए थे।