हापुड़। ऑपरेशन तलाश अभियान के अंतर्गत थाना हापुड देहात व सिम्भावली पुलिस द्वारा कुल दो वारन्टियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मारपीट जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायलय से फरार चल रहे वारंटी अलाउद्दीन पुत्र इस्लाम उर्फ लीले निवासी गांव काठीखेडा थाना हापुड देहात जनपद हापुड को उसके मसकन से गिरफ्तार किया है। जबकि थाना सिंभावली पुलिस ने रुपलाल पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ को भी उसके मसकन से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक दोनों वारंटी न्यायालय से अलग-अलग मामलों में गैरहाजिर चल रहे थे जिनके खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किए थे। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर दोनों वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।