हापुड़। रुडसेट संस्थान गाजियाबाद ने अपने नियमित कार्यक्रमों के तहत स्वालंबन के लिए होममेड अगरबती एवं धूपबत्ती निर्माण में 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम- तिसोली-खेडा, ब्लाक- धोलाना में किया गया था।
जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अभिमन्यु सेठ, खंड विकास अधिकारी, ब्लाक पोलाना, ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये और सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।
इसके साथ ही यह भी आश्वाशन दिया कि यदि किसी प्रतिभागी को भविष्य में ब्लाक की तरफ से उनको रोजगार स्थापित करने के लिए किसी भी मदद की जरूरत है तो उनको हर संभव मदद दी जाएगी। इसमें 35 महिलायों ने अगरबती एवं धूपबत्ती निर्माण कर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया और प्रमाण पत्र प्राप्त करके उत्साहित महिलायों ने बताया की अब अगरबत्ती एवं धूपबत्ती के निर्माण का व्यवसाय शुरू कर रही है।
और अपनी आमदनी बढ़ा रही है। होममेड अगरबत्ती एवं धूपबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण श्री सुशील शर्मा डोमेन स्किल ट्रेनर के दुवारा सभी प्रतिभागियों को दिया गया। जिसमे इनको विभिन्न प्रकार के सुगन्धित अगरबती, धूपबत्ती एवं गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार के दीपक इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया| इसके अलावा प्रशिक्षण में स्वरोजगार का महत्व, उद्यमिता विकास, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, लक्ष्य निर्धारण, बाजार सर्वेक्षण, डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता आदि के बारे में जानकारी संस्थान के संकाय श्री दिनेश तोमर व श्री तरुण शर्मा के दुद्वारा सभी को दी। जिससे की वे सफल उदयमी बनने के साथ -2 देश के आर्थिक विकास में भी अहम् भूमिका निभा सके।
संस्थान की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने सभी प्रशिक्षनार्थियों को प्रेरित किया तथा साथ ही यह भी बताया की संस्थान स्वरोजगार स्थापित करने में उनकी मदद करेगा। और हमेशा आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। और संस्थान इसी सप्ताह में इलेक्ट्रिक मोटर रेविन्डिंग एवं फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण भी शुरू कर रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन संस्थान में आकर या वेबसाइट www.rudsetitraining.org पर भी कर सकते है। समापन समारोह के अवसर पर श्री मुस्ताक अहमद, ADO, धोलाना, श्री सतेन्द्र जी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, धोलाना, सीमा समूह सखी, खेड़ा आदि मौजूद रहे।