सिंभावली (हापुड़)। नवादा गांव के जंगल में तेंदुए के पंजों के ताजा निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। बीते कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी देखी जा रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में वन विभाग सफल नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से विशेषज्ञों की टीम बुलाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कभी बाइक सवारों पर हमला करता है तो कभी मवेशियों को शिकार बना रहा है। नवादा समेत आसपास के गांवों के लोग खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं। हाल ही में तेंदुए का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ जंगल में घूमता नजर आ रहा है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेतों में जांच की, जहां स्पष्ट रूप से तेंदुए के पंजों के निशान पाए गए।
पहले बताया जा रहा था फिशिंग कैट
स्थानीय लोग बताते हैं कि शुरुआत में वन विभाग इस जानवर को ‘फिशिंग कैट’ मान रहा था, लेकिन अब तेंदुए की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और खेतों व जंगल के पास जाने से बच रहे हैं।
वन विभाग का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है और टीम लगातार कांबिंग कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही तेंदुआ पकड़ लिया जाएगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
ग्रामीणों की मांग:
- विशेषज्ञ टीम को भेजा जाए
- तेंदुए को पकड़ने के लिए आधुनिक उपकरण लगाए जाएं
- रात्रि गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए