पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को भी दी गई श्रद्धांजलि, कांग्रेसजनों ने लिया उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प
हापुड़, बुधवार – जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, दिल्ली रोड पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने बिस्मिल के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामप्रसाद जाटव ने कहा कि पंडित बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक अप्रतिम सेनानी थे। मात्र 30 वर्ष की आयु में उन्हें ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया था। वे मैनपुरी षड्यंत्र और ऐतिहासिक काकोरी कांड जैसे आंदोलनों के सूत्रधार रहे। वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सक्रिय सदस्य थे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने बिस्मिल के साहित्यिक योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाविद और इतिहासप्रेमी लेखक भी थे। ‘बिस्मिल’ उनका उर्दू तखल्लुस था, जिसका अर्थ होता है – आत्मिक रूप से आहत। उन्होंने ‘राम’ और ‘अज्ञात’ नामों से भी कई रचनाएं लिखीं जो आज भी प्रेरणा स्रोत हैं।
राजेश पायलट की पुण्यतिथि भी मनाई
कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कांग्रेसजनों ने उन्हें याद करते हुए उनके किसान हितैषी कार्यों को सराहा और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में सभासद सुशील शास्त्री, इकबाल प्रधान, वाई.के. शर्मा, डॉ. वी.सी. शर्मा, कुसुम लता, सविता गौतम, हारून सिद्दीकी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, डॉ. अफजाल, जलज तेवतिया, शहजाद, सिराजुद्दीन, भरतलाल शर्मा, मास्टर शहरयाब, यशपाल ढिल्लो, सुबोध शास्त्री, निसार पठान, अतिकूर रहमान सैफी, खुशनूद अली, गोपाल भारती, फिरोज कुरैशी, अनुज कुमार, जस्सा सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।