हापुड़-गाजियाबाद रेलवे लाइन पर चमरी (फाटक संख्या-75), बड़ौदा हिंदवान (फाटक संख्या-80) और छिजारसी (फाटक संख्या-85 एसी) रेलवे फाटकों पर रेलवे अंडरपास बनाए जाने हैं। यह कार्य रेलवे द्वारा स्वीकृत हो चुका है और सर्वे भी किया जा चुका है। लेकिन:
जिला प्रशासन से NOC (No Objection Certificate) न मिलने के कारण टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। इससे अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया अटकी हुई है।
कारण व लाभ:
रेलवे फाटकों पर अक्सर होने वाले हादसों को रोकने और
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई है।
अंडरपास बनने से वाहन चालकों को जाम व इंतजार से राहत मिलेगी।
रेल संचालन में भी सुधार होगा।
अन्य प्रगति:
मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या 74 पर अंडरपास का निर्माण पहले ही हो चुका है।
कनिया, अटूटा और ददायरा रेलवे फाटकों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जारी हो चुकी है।
अधिकारियों का बयान:
रेलवे के कार्य निरीक्षक वीके त्यागी के अनुसार,
जैसे ही सभी विभागों से अनुमति (NOC) मिल जाती है,
फाइल रेलवे मुख्यालय भेजी जाएगी और फिर निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।