लूट: फैक्टरी में घुसे चार बदमाशों ने चौकीदार को पीटा बेरहमी से, दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित दवा फैक्टरी में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फैक्टरी में घुसे चार बदमाशों ने चौकीदार को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी अमित त्यागी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड पर उसकी यूनीप्लस बायोटेक के नाम से दवा फैक्टरी है। शुक्रवार की रात चौकीदार अल्लाह रक्खा अंदर बने चौकीदार के कमरे में अल्लाह रक्खा सो रहा था।
देर रात हथियारों से लैस चार बदमाश फैक्टरी में घुस आए और चोरी करने लगे। इस दौरान चौकीदार की आंख खुल गई और उसने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार को बेरहमी से पीटा।
शोर मचाने पर हत्या की धमकी दी। बदमाशों ने फैक्टरी के अंदर बने कार्यालय में तोड़फोड़ की। कार्यालय में रखी सेफ का ताला तोड़कर चोर 1.80 लाख रुपये निकालकर ले गए।
एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि मामले में पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो खुलासा हो गया। फैक्टरी में काम करने वाले लवनीस निवासी कौल थाना खरखौदा ने ही लूट की योजना बनाई थी। उसने अपने गांव निवासी असदुद्दीन और कुछ साथियों को बताया कि फैक्टरी में लूट को अंजाम दिया जा सकता है।
जिसके बाद चार लोगों ने इस लूट को अंजाम दिया। पुलिस के साथ टिलाया और असौड़ा के बीच हुई मुठभेड़ में असदुद्दीन घायल हुआ है। आरोपियों से 60 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस बाकी साथियों की तलाश कर रही है।