हापुड़ — शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत हापुड़ शहर में 10,000 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत 77 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और ओवरहेड टैंक व नलकूप का निर्माण भी किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए शासन ने प्रथम चरण में 14.46 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
कुल 25 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली इस परियोजना की पहल विधायक विजयपाल आढ़ती ने की थी। उन्होंने लखनऊ में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से मुलाकात कर योजना की स्वीकृति सुनिश्चित की थी।
14 मोहल्लों में होगा कार्य
अमृत योजना 2.0 के तहत शहर के 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में काम किया जाएगा, जिनमें प्रमुख तौर पर दिल्ली रोड, मेरठ रोड, मोदीनगर रोड और फ्री गंज रोड जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
जिन मोहल्लों में कार्य होगा वे हैं:
- लज्जापुरी
- आवास विकास संजय विहार
- त्रिलोकपुरी
- रफीकनगर
- न्यू आदर्शनगर कॉलोनी
- गणेशपुरा
- शिवगढ़ी
- राजीव बिहार
- चमरी
- रामगड़ी
जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बजट प्राप्त होते ही कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।
निगरानी और पारदर्शिता की उम्मीद
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि काम की गुणवत्ता और समयसीमा को लेकर विशेष निगरानी की जाएगी। योजना के पूर्ण होने के बाद हापुड़ के हजारों परिवारों को साफ और निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।