अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सिनेमा हॉल पर कड़ी सुरक्षा
जनपद हापुड़ में शाहरुख खान की मूवी पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी के एक गाने के विवादित होने के बाद से फिल्म को लेकर अनेक संगठनों द्वारा विरोध व्यक्त किया जा रहा है। सिनेमाघर संचालकों को भी इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि जिले के सिनेमाघरों में मूवी के रिलीज होने को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है। नगर के एक और पिलखुवा के एक सिनेमाहांल को पूरी तरह सुरक्षित किया जा रहा है ताकि दर्शक आराम से मूवी का आनंद उठा सके।
सिनेमाघर संचालकों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वे सिनेमाघर में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर बनाकर रखे और कोई भी संदिग्ध या शरारती तत्व नजर आए तो उसकी सूचना पुलिसकर्मियों को दे।
उन्होंने बताया कि किसी भी शरारती तत्व को अप्रिय घटना को अंजाम नहीं देने दिया जाएगा। ऐसे तमाम व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।