हापुड़। मंगलवार को धौलाना थाना क्षेत्र के गांव ढहाना में डीएम अभिषेक पांडेय ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के भी निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने खसरा-खतौनी की नकल देने में सरकारी फीस से अधिक फीस लेने पर लेखपाल को सस्पेंड भी किया है।
डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम डहाना के ग्राम प्रधान के द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों को दी गई। इसके बाद डीएम ने ग्राम वासियों से गांव की समस्याएं सुनी तथा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका निस्तारण कराया गया तथा जो समस्याएं लंबित रह गई हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न समस्याएं जैसे पानी की उपलब्धता, बिजली की समस्या, शौचालय की साफ सफाई, स्कूलों की जर्जर हालत, शमशान घाट का पुनः नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण, जर्जर सड़कों की मरम्मत, पानी का भराव तथा पानी के निकासी की समस्या आदि के बारे में ग्रामीणों द्वारा डीएम को अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा खसरा-खतौनी की नकल निकलवाने हेतु निर्धारित धनराशि से अतिरिक्त धनराशि वसूलने को लेकर लेखपाल की डीएम से शिकायत की गई। जिस पर डीएम ने लेखपाल द्वारा जिन लोगों से नकल सवाल देने के लिए निर्धारित धनराशि से अतिरिक्त धनराशि ली गई।
उन लोगों के बयान लेते हुए तत्काल एसडीएम को निर्देश दिए गए कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध सस्पेंड की कार्यवाही करते हुए प्रकरण की जांच की जाए। दोषी पाए जाने पर संबंधित लेखपाल पर आगामी कार्रवाई हेतु पत्र शासन में प्रेषित किया जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा एएनएम तथा आशाओं से समन्वय में बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने ग्राम में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाने के निर्देश दिए।
जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा पानी की टंकी लीकेज होने की समस्या से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस पर डीएम ने गांव में संचालित पानी की टंकी में लीकेज की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में नाली व तालाब की साफ सफाई की व्यवस्था समय-समय पर की जानी चाहिए। जन चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, एसडीएम, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी हापुड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।