हापुड़ – जनपद हापुड़ में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिम्भावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी आईटीआई कॉलेज के पास से दबिश देकर की। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता:
- शिव पुत्र शेखर, निवासी हरोड़ा मोड़, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़
- किशन पुत्र नरेंद्र, निवासी हिम्मतपुर, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़
- राज पुत्र श्रवण, निवासी ग्राम गालंद, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़; हाल निवासी गंगा विहार कॉलोनी, खुड़लिया, थाना सिम्भावली
अपराधिक इतिहास उजागर
अभियुक्त शिव के विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमे:
मु.अ.सं. 139/2025, धारा 317(2), 345(3) बीएनएस
मु.अ.सं. 132/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस
मु.अ.सं. 233/2025, धारा 303(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त किशन पर पहले से दर्ज मामले:
मु.अ.सं. 19/2024, धारा 394 भादवि
मु.अ.सं. 241/2021, धारा 351क, 452 भादवि
मु.अ.सं. 244/2023, धारा 323, 352, 504, 506 भादवि
बरामदगी का विवरण:
- एक Realme कम्पनी का मोबाइल फोन, जो थाना सिम्भावली में दर्ज मु.अ.सं. 160/2025 से संबंधित है
- TVS स्टार मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), जो बिना नंबर प्लेट के थी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उप निरीक्षक राहुल चौहान, थाना सिम्भावली
उप निरीक्षक यतेन्द्र सिंह, थाना सिम्भावली
हैड कांस्टेबल फरमान अली
कांस्टेबल सचिन पंवार, करनवीर सिंह, और सुधीर कुमार
एसपी हापुड़ ने पुलिस टीम की तत्परता और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।