बदहाल मार्ग पर आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी, एचपीडीए के सचिव को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की
जनपद हापुड़ के मोदीनगर रोड से रामलीला मैदान होते हुए दिल्ली रोड को जोड़ने वाले रास्ते की हालत बदतर है। आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने एचपीडीए के सचिव को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की।
सपा नेता सचिन दयाल ने कहा कि इस मार्ग से चमरी, लज्जापुरी, हर्ष विहार, आंबेडकर नगर के साथ- साथ मोदीनगर रोड, मेरठ, दिल्ली रोड के लोगों का आवागमन होता है। बीते कई महीनों से रास्ते की हालत काफी खराब है।
लोगों को घरों से निकलना भी दूभर हो रहा है, कई बार समस्या के समाधान की मांग स्थानीय लोग उठा चुके हैं। लेकिन राहत नहीं मिली है।
अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सन्नी जैन ने कहा कि बदहाल मार्ग पर लोग फिसल कर गिर जाते हैं। वाहन चालक भी चोटिल हो रहे हैं, ज्ञापन सौंपने वालों में पुरुषोत्तम वर्मा, श्याम सुंदर भुर्जी, आशीष गौतम, लोकेश, रवि, कपिल सैनी, अवधेश आदि मौजूद रहे।