हापुड़। अब उत्तर प्रदेश के यात्रियों को रोडवेज बसों में सफर करने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन निगम ने साधारण बसों में भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
रेलवे की तरह अब रोडवेज की साधारण बसों में भी सीट आरक्षित की जा सकेगी। यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए सीट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही वे ऑनलाइन भुगतान की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को यात्रा से पहले सीट की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी और बिना किसी भागदौड़ के अपनी यात्रा सुनियोजित कर सकेंगे।
यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत यात्री सुविधाओं को और अधिक स्मार्ट और सुगम बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।