1500 उपभोक्ताओं पर निगम का करोड़ों रुपये बकाया नहीं हुआ जमा अब काटा जाएगा कनेक्शन
जनपद हापुड़ में बिजली चोरी में पकड़े गए पांच किलोवाट से अधिक क्षमता वाले 150 और दो किलोवाट तक के 1500 उपभोक्ताओं ने जुर्माना जमा नहीं किया है। इन पर निगम का करोड़ों रुपये बकाया है, जो उपभोक्ता जुर्माना का पैसा जमा नहीं करेंगे उनकी सप्लाई काटने का निर्णय लिया गया है।
जिले में बिजली चोरी रोकने का अभियान चला हुआ है। डिवीजन की टीमों सहित विजिलेंस लगातार कार्यवाही कर रही है। पिछले छह महीनों में जितने उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर दर्ज हुई है। उसमें 150 उपभोक्ताओं ने जुर्माना जमा नहीं किया है, ये उपभोक्ता पांच किलोवाट से अधिक क्षमता वाले हैं।
अभी भी बिना जुर्माना जमा किए ऐसे उपभोक्ता बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। अब ऊर्जा निगम की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली की जिम्मेदारी विजिलेंस को सौंपी गई है।
शुरूआत में विजिलेंस ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली का प्रयास करेगी, जो उपभोक्ता जुर्माना का पैसा जमा नहीं करेंगे, उनकी सप्लाई काटने की भी तैयारी की जा रही है।
राजस्व वसूली को लेकर अब ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने गांवों में कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में बिजलीघरों पर बने बिल काउंटरों को रविवार में भी खुलवाया जा रहा है। तीनों ही डिवीजन में बकायेदारी बढ़ रही है, समय समय पर होने वाली बैठकों में भी अधिकारियों को इस पर खूब लताड़ लग रही है।
जिले के बिजलीघरों से जुड़े करीब 12 फीडरों पर सबसे अधिक लाइनलॉस है। ऐसे फीडरों पर बिजली की चोरी रोकने के लिए अभियान चलाकर चेकिंग होगी। बीते दिनों चेकिंग में ऐसे अनेक पकड़े गए थे, लेकिन कार्रवाई हल्की पड़ते ही फिर से चोरी बढ़ गई है।
जिले में कभी बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 11 हजार है, तीनों डिवीजन में ही ऐसे उपभोक्ता हैं। जिनसे वसूली निगम के लिए मुश्किल हो रही है। अब ऐसे उपभोक्ताओं पर सख्ती की तैयारी है।
अधीक्षण अभियंता-यूके सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में जुर्माना जमा न करने वाले पांच किलोवाट क्षमता से अधिक वाले उपभोक्ताओं पर पहले कार्रवाई होगी। इसकी सूची विजिलेंस को सौंप दी गई है। राजस्व वसूली को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं।