सेवानिवृत्त लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का विडियो हुआ वायरल, एसडीएम द्वारा मामले की जाएगी जांच
जनपद हापुड़ तहसील के भूलेख अनुभाग में कार्यरत एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोमवार को वायरल हो गया।
थाना भोजपुर के गांव तोड़ी निवासी अब्दुल कदीम ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने हापुड़ में कुछ जमीन ली थी। जमीन का उसे तहसील में दाखिल खारिज कराना था। लेकिन इसके एवज में भूलेख अनुभाग में तैनात एक कर्मचारी उससे रिश्वत मांग रहा था। इसके बाद 11 हजार रुपये में कार्य किया जाना तय हुआ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार तहसील के चक्कर लगाने के बाद भी जब उसका कार्य नहीं हुआ तो मजबूरन उसने 11 हजार रुपये उक्त कर्मचारी को दे दिए। इस दौरान उसने रुपये देते हुए चुपचाप से वीडियो बना लिया।
लेकिन पांच महीने के बाद भी उसका काम नहीं हुआ। जिसके बाद उसने पूरे मामले की वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में कर्मचारी स्पष्ट रूप से रुपये लेता हुआ आ रहा है।वीडियो की जांच एसडीएम द्वारा की जा रही है।
रिश्वत लेने का आरोपी एक सेवानिवृत्त लेखपाल है। बड़ी बात है कि आरोपी किस आदेश के तहत यहां भूलेख अनुभाग में कार्य कर रहा था। ऐसे में मामले को लेकर तहसील अधिकारी भी शक के दायरे में हैं।
एसडीएम सुनीता सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। सेवानिवृत्त लेखपाल किसके आदेश से कार्य कर रहा था और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।