10 फरवरी को चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का अभियान
हापुड़। पेट में कीड़े बच्चों का शरीरिक विकास रोक रहे हैं, इससे राहत दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5.50 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का निर्णय लिया है। 10 फरवरी को 01 से 19 साल तक के बच्चों को गोली खिलाई जाएगी।
10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा जाएगा। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हर वर्ष दो बार पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाती है। दरअसल कीड़े पूरा पोषण खा जाते हैं और बच्चे कुपोषण का शिकार होने से एनीमिक हो जाते हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एक से पांच वर्ष तक के बच्चों और छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों और घुमंतू व ईंट भट्ठों पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
इसके अलावा छह से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षकों के माध्यम से और किशोर जुवेनाइल होम में प्रभारी अधीक्षक से माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 200 मिग्रा, यानि आधी गोली व दो से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को 400 मिग्रा, यानि पूरी गोली खिलाई जानी है।
10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर जो बच्चे किसी कारणवश गोली खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 13 से 15 फरवरी तक मॉपअप राउंड आयोजित कर गोली खिलाई जाएगी।