हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में रकम दोगुनी करने के नाम पर लगभग 90 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
ग्रामीणों ने थाने पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने रकम दोगुनी करने का लालच दिया। जिसके झांसे में आकर कई ग्रामीणों ने अपनी मेहनत की कमाई आरोपी को सौंप दी। आरोप है कि आरोपी ने एक समिति के नाम पर लोगों रूपये लेकर 90 लाख रुपये की ठगी की।
पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी से रूपये वापसी लेने का समय आया तो आरोपी 24 मई 2025 को बिना किसी को सूचित किए गांव छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी के रिश्तेदार पर भी इस धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है।
पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि संबंधित मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।