हापुड़ – महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लगातार जिलों का भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत आगामी 28 मई 2025 को तहसील धौलाना स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई करेंगी। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे शुरू होगा, जिसमें महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति, समस्याओं और उनके समाधान को लेकर गंभीर मंथन होगा।
बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस दौरान विभागों को निर्देशित किया जाएगा कि वे महिला हितों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ तत्परता से कार्य करें।
बैठक के उपरांत आयोग की सदस्य महिलाओं की व्यक्तिगत और सामूहिक शिकायतों की जनसुनवाई करेंगी, जिसमें पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याएं सीधे मनीषा अहलावत के समक्ष रख सकेंगी। आयोग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसका समयबद्ध निस्तारण हो।
महिलाओं को मिलेगा मंच, मिलेगा न्याय
इस जनसुनवाई का मकसद महिलाओं को एक मजबूत और स्वतंत्र मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे बिना किसी भय या झिझक के अपनी समस्याएं साझा कर सकें। घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, विवाह संबंधित समस्याएं, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसी कई समस्याएं इसमें उठ सकती हैं।सरकार की योजनाओं की होगी समीक्षा बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला शक्ति केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर, उज्ज्वला योजना, महिला हेल्पलाइन 1090/181 आदि योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी।
आयोग की अपील – अधिक से अधिक महिलाएं जनसुनवाई में आएं
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग और जिला प्रशासन की ओर से सभी महिला संगठनों, पीड़ित महिलाओं और आम जन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जनसुनवाई में भाग लें और अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करें। यह कार्यक्रम न सिर्फ महिलाओं को न्याय दिलाने का माध्यम बनेगा, बल्कि प्रशासन को भी जमीनी हकीकत से रूबरू कराकर उनकी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाएगा।