हापुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “टीबी मुक्त भारत अभियान” को मजबूत करते हुए शालोम चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 72 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की। यह कार्यक्रम गढ़ रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने की, वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह और शालोम ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अब तक 250 से अधिक टीबी रोगियों को दी जा चुकी है मदद
संस्था के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि ट्रस्ट अब तक 250 से ज्यादा टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें नियमित पोषण सामग्री उपलब्ध करा चुका है। आज का यह वितरण दसवां आयोजन था, जिसमें मरीजों को पोषणयुक्त सामग्री जैसे सोयाबीन, राजमा, चना, मूंगफली की गिरी और मल्टीग्रेन दलिया दी गई।
टीबी उन्मूलन के लिए हरसंभव प्रयास
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जनपद को टीबी मुक्त बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने शालोम ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पोषण पोटली रोगियों की रिकवरी में बेहद मददगार साबित हो रही है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में कई अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस अभियान से जुड़कर टीबी रोगियों को गोद ले रही हैं और उन्हें नियमित पोषण सामग्री उपलब्ध करा रही हैं।
टीबी के लक्षण और बचाव की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान जिला कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने उपस्थित मरीजों और उनके तीमारदारों को टीबी के लक्षण, निदान और बचाव की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि जल्दी पहचान और सही इलाज से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकता है, बशर्ते मरीज नियमित दवा लें और पोषण का ध्यान रखें।
इन लोगों की रही सहभागिता
कार्यक्रम में शिवदत्त प्रसाद, मोनू कुमार, नितिन गर्ग, सोनू सोढ़ी, कपिल कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, क्षमा सिंह, भारती सिंह, रेशमा यादव, प्रियंका, बिंदु, वंदना, आशा सोमानी, प्रीती और अनिता सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
जनपद हापुड़ में टीबी उन्मूलन की दिशा में यह एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम साबित हो रहा है, जिससे न केवल रोगियों को लाभ मिल रहा है बल्कि समाज में भी जागरूकता का प्रसार हो रहा है।