हापुड़ – जनपद हापुड़ में आगामी 01 जून 2025 को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलविहीन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
1095 परीक्षार्थी, सख्त निगरानी व्यवस्था
डीआईओएस डॉ. विनीता ने जानकारी दी कि जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कुल 1095 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक जनपद स्तरीय अधिकारी को केंद्र प्रतिनिधि के रूप में तैनात किया गया है, जो कोषागार से परीक्षा की गोपनीय सामग्री केंद्र तक पहुंचाने और परीक्षा के बाद पुनः कोषागार में जमा कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
परीक्षा का समय और नियम
- परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी
- प्रथम पाली: सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
- प्रवेश समय: परीक्षा शुरू होने के अधिकतम आधे घंटे बाद तक ही प्रवेश मान्य होगा।
- प्रश्न पुस्तिकाएं परीक्षा के बाद जमा की जाएंगी, केवल ओएमआर शीट की तृतीय प्रति परीक्षार्थियों को दी जाएगी।
सुरक्षा और निगरानी के विशेष प्रबंध
डीएम ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो केंद्र पर निगरानी रखेंगे।
परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की परिधि में साइबर कैफे, फोटोस्टेट की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।
मोबाइल प्रतिबंध और प्रश्न पत्र खोलने की प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग केवल केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक को ही अनुमन्य होगा।
प्रश्न पत्र पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही खोले जाएंगे और पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी निगरानी में कराया जाएगा।
डीएम ने दिए निर्देश, अफसरों ने जताई प्रतिबद्धता
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी केंद्राध्यक्षों, केंद्र प्रतिनिधियों, पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश पुस्तिका उपलब्ध कराते हुए कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों ने परीक्षा को त्रुटिरहित व नकलविहीन कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी पारुल, पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी मौजूद रहे।