हापुड़। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट भवन सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों/आयोजनों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ विशेष रूप से महापुरूषों के प्रतिमाओं की रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई करा ली जाए।
उन्होंने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बंधित जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे दायित्व सौपे जा रहें, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08ः15 बजे प्रभात फेरी, 08ः30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, 09ः15 बजे वृक्षारोपण, 09ः30 से 11ः30 बजे तक पुलिस परेड, 10 बजे जनपद मुख्यालय पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण 12ः30 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण सहित विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए सीडीओ ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समस्त उपजिलाधिकारी गण, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।