हापुड़। रविवार की देर रात बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के होशदारपुर गढ़ी में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली बदमाश के कान के पास लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को नज़दकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश बाबी उर्फ बोबिंदर रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली बदमाश के कान के पास लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बदमाश की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि घायल बदमाश बदमाश बाबी उर्फ बोबिंदर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके खिलाफ तीस से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के पिता राजेंद्र ने अज्ञात हमलावारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामना आया है। फिलहाल संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।