हापुड़। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिरीक्षक (आईजी) पंकज गंगवार ने शनिवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके अचानक हुए इस निरीक्षण से स्थानीय पुलिस व आरपीएफ विभाग में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान आईजी ने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ थाने का पूरा निरीक्षण कर रिकॉर्ड, उपकरण और सुरक्षा इंतजामों को परखा।
आईजी पंकज गंगवार ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मालखाना, हथियार व्यवस्था और थाने में रखे अभिलेखों की समीक्षा की। उन्होंने देखा कि कैमरे सक्रिय हैं या नहीं, रिकॉर्डिंग सुरक्षित है या नहीं। इसके साथ ही लंबित मुकदमों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के भी स्पष्ट निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर सख्त रुख
निरीक्षण के दौरान आईजी ने ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की जान जोखिम में डालती हैं और ऐसी गतिविधियों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाए। उन्होंने आरपीएफ कर्मियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और गश्त को और अधिक सक्रिय बनाया जाए।
स्वच्छता और अनुशासन पर दिया जोर
आईजी गंगवार ने थाने व रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेशन को स्वच्छ व अनुशासित बनाना केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यात्रियों के प्रति कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित और साफ-सुथरा माहौल देना रेलवे की प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण से मचा हड़कंप, अधिकारी सतर्क
आईजी के अचानक हुए निरीक्षण से आरपीएफ विभाग में अंदरूनी हलचल और सतर्कता देखने को मिली। थाने पर मौजूद कर्मियों को अनुशासन और कर्तव्य के प्रति अधिक सजग रहने के निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियों को भी चिह्नित किया गया, जिन पर शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
आईजी पंकज गंगवार का यह औचक निरीक्षण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं था, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके दौरे से यह उम्मीद जगी है कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा, स्वच्छता और संचालन संबंधी व्यवस्थाएं अब और अधिक प्रभावशाली होंगी।