हापुड़। अब मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर शिकंजा कसना आसान होगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने “फूड सेफ्टी कनेक्ट एप” लॉन्च किया है, जिसके जरिए उपभोक्ता मोबाइल से ही मिलावटखोरों की शिकायत कर सकेंगे।
इस पहल के तहत होटल, रेस्टोरेंट और खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे, जिसमें छपा होगा QR कोड। उपभोक्ता इस क्यूआर कोड को स्कैन कर एप के माध्यम से तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर पाएंगे।
एक घंटे में होगी कार्यवाही
एप पर शिकायत मिलते ही विभागीय अधिकारी एक घंटे के भीतर संबंधित स्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे। मौके से खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाएंगे, जिनकी प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी। अभी तक शिकायतों पर एक या दो दिन में कार्यवाही होती थी, जिससे मिलावटी सामान हटाया जा सकता था।
डीएम को भी दी जाएगी रिपोर्ट
शिकायत के आधार पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी (DM) को भी दी जाएगी।
इस संबंध में सहायक आयुक्त द्वितीय, महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह एप उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और बाजार में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी।
कैसे करें शिकायत:
- Google Play Store या App Store से “Food Safety Connect” एप डाउनलोड करें।
- दुकानों पर लगे QR कोड को स्कैन करें।
- मिलावटी सामग्री की जानकारी और फोटो सहित शिकायत दर्ज करें।
- विभागीय अधिकारी एक घंटे में पहुंचेंगे।
- जांच की स्थिति और कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता को दी जाएगी।