गढ़मुक्तेश्वर (बहादुरगढ़): गांव नवादा के जंगल में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ दिखाई देने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान गंगाराम ने तेंदुए को खेतों के बीच जाते देखा, जिसके बाद उन्होंने भागकर गांव में लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग को भी सूचित किया गया।
ग्राम प्रधान गंगाराम ने बताया कि वह रोज़ाना की तरह सुबह टहलने निकले थे, तभी पास के खेत से एक तेंदुआ निकलकर दूसरे खेत में चला गया। डर के कारण वह फसल की आड़ में छिप गए और कुछ देर बाद सुरक्षित गांव पहुंचे।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव के जंगलों व आसपास के खेतों में घंटों तक तलाश अभियान चलाया, लेकिन तेंदुए का कोई ठोस सुराग नहीं मिला। विभाग ने तेंदुए के पंजों के निशान तलाशे और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब जंगल में तेंदुआ देखा गया हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। लगातार तेंदुए की मौजूदगी की आशंका ने गांव के लोगों को डरा दिया है, खासकर उन परिवारों को जो खेतों में काम करते हैं।
वन विभाग की अपील:
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत विभाग को सूचित करें। साथ ही जंगल या खेतों में अकेले जाने से परहेज करें।