हापुड़। शुक्रवार को 10 से अधिक ट्रेनें देरी से पहुंची। इसमें गरीब रथ एक्सप्रेस 12:48 घंटे और सत्याग्रह एक्सप्रेस 10:08 घंटे देरी से आई। ट्रेन लेट होने की वजह दो दिन पहले आई आंधी और बारिश है। जिसका असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। इस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
बुधवार देर शाम आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण रेल परिचालन बाधित हुआ है। इस कारण सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 12:48 घंटे, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 10:08 घंटे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 5:35 घंटे, बुलंदशहर से तिलकन्निज जाने वाली बुलंदशहर तिलक ब्रिज मेमू 2 घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 1:32 घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 1:15 घंटे देरी से आई।
मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुरादाबाद गाजियाबाद मेमू 2:41 घंटे, नई दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर स्पेशल 44 मिनट, कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस करीब 1:50 घंटे, कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 मिनट, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 25 मिनट और डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 27 मिनट से पहुंची।
कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को आंधी और बरसात आने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।