हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई में वन विभाग ने अवैध लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम थाना क्षेत्र के गांव दस्तोई में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान टीम ने एक ट्रक को रोका। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो ट्रक में से अवैध रूप से काटी गई आम और नीम की लकड़ी बरामद हुई।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लकड़ी माफिया गाड़ी के मालिक चमन की गाड़ी को मौके पर ही सीज़ कर दिया गया। वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध लकड़ी कटान करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग लगातार वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस कार्यवाही से वन माफियाओं की गतिविधियों पर रोक लगने की संभावना है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।