हापुड़। मौसम के बदलाव के कारण जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी में वायरल बुखार व गले में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को दोनों अस्पतालों में ओपीडी के सामने मरीजों की भीड़ रही, 3500 से ज्यादा मरीज पहुंचे। इसमें 30-40 फीसदी मरीज ऐसे थे, जो वायरल बुखार और गले में दर्द से परेशान थे।
मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बृहस्पतिवार को सुबह अस्पताल खुलने के बाद ही पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की भीड़ लगी। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि जिला अस्पताल में गले में दर्द और वायरल बुखार से पीड़ित करीब 180 मरीज रोजाना आ रहे हैं, जोकि पहले 120 तक आते थे। इन मरीजों को उपचार देकर घर भेजा गया।
ईएनटी डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में गले के संक्रमण वाले मरीज बढ़े हैं। ऐसे मरीजों को खट्टा, अधिक ठंडी खाद्य सामग्री का परहेज करने की सलाह दी है। बच्चों में भी इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की मौसम में बार-बार बदलाव से वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। कई लोग इसकी चपेट में आने से बीमार पड़ रहे हैं। वायरल के कारण लोग परेशान है। मरीजों को ठंडी चीजों का सेवन न करने की सलाह दी जा रही है।