हापुड़। मेरठ के मवाना-हापुड़-किठौर मार्ग से नानपुर वाया डिबाई तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। करीब 10.80 किलोमीटर लंबे मार्ग से हर दिन तीन हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। इस सड़क का चौड़ीकरण 22 करोड़ से होगा। सड़क के चौड़ीकरण से ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। शासन की स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।
यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य बढ़ते यातायात दबाव को कम करना और यात्रा के समय को घटाना है। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई तीन से 3.75 मीटर तक जगह-जगह से चौड़ी है। अब लोक निर्माण विभाग इस सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर तक बढ़ाएगा। यह सड़क मवाना-हापुड़-किठौर मार्ग से मुदाफरा-श्यामपुर जट्ट होते हुए नानपुर वाया डिबाई तक जाएगी।
खास बात यह है कि मेवाना व किठौर मेरठ जिले के क्षेत्र हैं। जबकि, डिबाई बुलंदशहर जिले में पड़ता है। ऐसे में बुलंदशहर के डिबाई से लेकर मेरठ के मवाना तक का सफर लोगों के लिए आसान हो जाएगा। अभी एकल रोड होने के कारण वाहन को निकालने में परेशानी होती है।
सड़क की चौड़ाई बढ़ने से चार पहिया कार के अलावा ट्रक भी आसानी से इस मार्ग से गुजर सकेंगे। ऐसे में मुदाफरा, श्यामपुर जट्ट, डिबाई, नानपुर, शरीकपुर आदि गांवों में करीब चार हजार परिवार रहते हैं। सड़क के चौड़ीकरण से गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। जो यात्रा को सुगम बनाएंगी।
मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव पास होने से इस मार्ग से हर दिन गुजरने वाले वाहन स्वामियों को बड़ा लाभ मिलेगा। शासन की स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।