हापुड़। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन तलाश” अभियान के अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 वारन्टियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने न्यायलय से फरार चल रहे वारंटी रामकिशोर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम टियाला थाना 1-हापुड देहात जनपद हापुड, शाहरूक पुत्र सलमान निवासी मोहल्ला अमन कालोनी ग्राम असौडा थाना हापुड देहात जनपद हापुड, थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा सचिन पुत्र गुलाब निवासी ग्राम अटूटा थाना बाबूगढ जनपद हापुड, थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा विनोद पुत्र तेजपाल निवासी बलवापुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड और थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मोनू पुत्र नैपाल सिंह निवासी मोहल्ला अहाताबस्तीराम कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार किए गए वारंटी विभिन्न मामलों में न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे थे। जिनके खिलाफ न्यायालय ने वारंटी जारी किए थे। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने फरार वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।