हापुड़। जिला ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों पर लगी काली फिल्म हटाने को लेकर शहर में वाहन चालकों पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया गया है। ऐसे में पुलिस द्वारा गाड़ियों पर लगी काली फिल्म हटाने समेत उनके चालान काटे गए हैं। यातायात पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित गांव अच्छेजा के पास एक बुलेरो गाड़ी को पकड़ा, जिस पर फर्जी रूप से ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखा था और शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी। यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते गाड़ी का 19 हजार 500 रुपये का चालान किया गया।
जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी छवि राम दिल्ली रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक बलेरो गाड़ी पर पड़ी। गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म और उस पर ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखा देखकर उन्होंने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह गाड़ी किसी सरकारी अधिकारी की नहीं थी और ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ का लोगो फर्जी तरीके से लिखा गया था। यातायात पुलिस की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी के शीशों से काली फिल्म हटाई और चालान जारी किया।
यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि सरकारी गाड़ियों में बुलेरो का उपयोग आम है, जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग अपनी निजी गाड़ियों पर फर्जी तरीके से ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखवाकर नियमों का दुरुपयोग करते हैं। ऐसी गाड़ियां न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करती हैं, बल्कि आम जनता के बीच भ्रम भी पैदा करती हैं।
काली फिल्म का उपयोग भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि नियमों का उलंघन करने वाली बुलेरो गाड़ी का 19 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।