जनपद हापुड़ में हार्ट अटैक की बढ़ी घटनाओं को देखते हुए श्रीनगर सुधार समिति 2006 द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई।
हापुड़ में भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को एसएसवी इंटर कॉलिज में विशाल दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कृत्रिम अंग व अन्य उपकरण के निशुल्क वितरण के लिए जांच की गई। संयोजक दिनेश सिंघल ने बताया कि दिव्यांग सहायता शिविर में 250 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के मरीजों की भीड़ रही। मेले में 1308 मरीजों को उपचार मिला और 32 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनाए गए। मेले में नजला, जुकाम और बुखार के ज्यादा मरीज पहुंचे।
शासन के आदेश पर प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले लगाये जाते हैं। मेले में विभिन्न बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद की 27 पीएचसी में मेला लगा। मेले में उपचार कराने के लिए रोगियों की भीड़ उमड़ गई।
सर्वाधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। विभिन्न बीमारियों के 1308 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने परामर्श दिया। मरीजों को निशुल्क दवाईयां बांटी गई। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को शासन के आदेश पर जिले की समस्त पीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगता है।
इसमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। मेले में आयुष्मान भारत के 32 कार्ड बनाये गए हैं। मेले में सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। मेले में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।
पिलखुवा में रविवार को गांव खेड़ा स्थित महादेव सरस्वती शिक्ष विद्या मंदिर पिलखुआ में वरदान नेत्र चिकित्सालय द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें नेत्र विशेषज्ञ चिकिस्तकों की टीम डॉ.केके उपाध्याय,डॉ.एसके शर्मा,डॉ.एसके सिंहल,डॉ.अतुल त्यागी आदि द्वारा 345 आंखों के रोगियों की जांच की गई । जिसमें 45 रोगियों की आंख के मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया।