हापुड़ – जनपद हापुड़ में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अगुवाई में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन तलाश’ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से कानून की आंख में धूल झोंकते हुए फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन वारंटियों को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से न केवल अपराधियों में खलबली मच गई है, बल्कि आमजन ने भी राहत की सांस ली है।
नगर थाना की सक्रिय कार्यवाही
हापुड़ नगर थाना पुलिस ने कड़ी निगरानी के बाद जितेन्द्र कुमार पुत्र नानक चन्द निवासी मोहल्ला कोटला सादात सुमित उर्फ सोनू पुत्र चौ. वेदपाल निवासी ए-791 आवास विकास कॉलोनी, मेरठ रोड को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर पहले से ही वारंट जारी थे और ये लगातार गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे।
देहात थाना की सटीक दबिश
हापुड़ देहात थाना पुलिस ने अनुज पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला तगासराय बृजेश पुत्र जयभगवान निवासी मोहल्ला चामड़ असौड़ा राजेन्द्र व प्रदीप, दोनों पुत्र शिवचरण निवासी न्यू भीमनगर को अलग-अलग जगहों से दबोच लिया। इन सभी पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और लंबे समय से फरार थे।
धौलाना पुलिस की पैनी नजर
धौलाना थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो वारंटियों को धर दबोचा- सतीश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी, निवासी ग्राम समाना प्रशांत उर्फ पवन पुत्र मनोज, निवासी कमरुद्दीन नगर दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।
गढ़मुक्तेश्वर में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी सफलता हासिल की और पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया –कुंवरपाल पुत्र मेवाराम, निवासी ग्राम बलवापुर विक्रम पुत्र अशोक कुमार, निवासी आदर्श नगर राजकुमार पुत्र नौरंग, निवासी ग्राम दोताई चन्द्रावती पत्नी मुरली सिंह, निवासी मोहल्ला मीरा की रेती
इन सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
एसपी हापुड़ ने बताया कि ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी। जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस सभी फरार आरोपियों और वांछितों की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी शातिर क्यों न हो।
इस अभियान से साफ है कि हापुड़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।