हापुड़। बुलंदशहर रोड पर गैस की पाइपलाइन डालने के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। गड्ढों को उसी तरह छोड़ दिये जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। आए दिन लोग इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। तहसील चौपले से गोल चक्कर तक बिना बैरिकेडिंग लगाए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल रहा है।
स्थानीय निवासी शाकिब ने बताया कि संबंधित कंपनी ने जगह-जगह गड्ढे खोद दिए हैं, लेकिन बैरिकेडिंग नहीं की गई है। गैस पाइप लाइन के लिए जगह-जगह खोदे गये गड्ढे लोगों की परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। रात में यह गड्ढे नजर ही नहीं आते हैं। इस कारण पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं।
जुबैर खान ने बताया कि पिछले तीन दिनों में छह से अधिक लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। राजीव सिंह, नरेंद्र कुमार गौतम, अभिषेक कुमार ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। लोगों की समस्या को देखते हुए इसका निस्तारण होना चाहिए।
आने जाने वाले लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है। गैस की पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गड्ढे यातायात में बाधक बन रहे है। इससे जाम की भी समस्या हो रही है। इस मार्ग से हर दिन छोटे और बड़े मिलाकर दस हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। ऐसे में किसी वाहन के गड्ढे में गिरने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार- ने बताया की संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करेंगे। गड्ढे खोदकर बैरिकेडिंग जरूर करनी चाहिए। मुख्य मार्ग पर इस प्रकार से लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी होगी।