हापुड़। तेजी से बढ़ रही गर्मी लोगों की सेहत पर सीधा प्रभाव डाल रही है। इसके कारण लोगों में बुखार एवं डायरिया जैसी बीमारी तेजी से पनप रही है। शरीर में पानी की कमी के साथ ही जरूरी तत्वों की मात्रा भी कम होती जा रही है, जिससे मरीज डिहाइड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी में 350 से ज्यादा मरीज पहुंचे।
पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। तापमान के बढ़ने से लोगों को दिन निकलते ही भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। कामगार अथवा खेती आदि का कार्य करने वाले लोगों के सामने सबसे अधिक समस्या हो रही है। भीषण गर्मी की चपेट में आने के कारण त्वचा झुलसने के साथ बुखार और डायरिया की समस्या लेकर मरीज सबसे अधिक अस्पताल पहुंच रहे हैं।
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि गर्मी में पसीना ज्यादा आता है, जो डिहाइड्रेशन का कारण बनता है। पानी की कमी से पथरी के मरीज भी बढ़े है। मौसम में बढ़ते तापमान के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।
ऐसे में मरीजों को शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है। ऐसे में लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए। डायरिया के कारण लिवर में भी सूजन बन रही है, जिस कारण कुछ पचा पाने में भी मुश्किल हो रहा है। शरीर को हाइड्रेट करने के लिए पानी के साथ ही नींबू, संतरे जैसे सी विटामिन वाले फल भी जरूरी हैं। वहीं, गर्मी के कारण त्वचा और आंखों के रोगी भी बढ़े हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिला अस्पताल और सीएचसी में सोमवार को डायरिया और बुखार के 350 से अधिक मरीज आए, इससे पहले मरीजों की संख्या 170 से 180 तक होती थी। अस्पतालों में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पूरी तैयारी है। चिकित्सकों को भी निर्देशित किया जा चुका है। मरीज सरकारी अस्पताल आकर बेहतर उपचार पा सकते हैं।